Sunday, 3 July 2011

उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा की किसान मोर्चा के सम्मलेन में सी.एम्. निशंक कांग्रेस पर किसान विरोधी नीति लागू करने का आरोप लगा रहे है. लेकिन उनकी खुद की गिरेबान साफ़ नहीं है. उनके राज में भी किसानो के हालात बद्दतर है. और भाजपा खुद कारपोरेट घरानों के पक्ष में, अमेरिका के पक्ष में  नीतिया बनाने में हमेशा कांग्रेस के साथ रही है. उत्तराखंड में ही किसानो का खेती से मोहभंग हो गया है. पहाड़ से किसान पलायन कर रहे है. ऐसे में भाजपा का किसान सम्मलेन चुनावी स्टंट के सिवा कुछ नहीं है.

No comments:

Post a Comment