Saturday, 25 June 2011

satta ka nanga naach

छात्र संगठन aisa के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड संदीप सिंह के साथ  कांग्रेस के गुंडों द्वारा २४ जून को रांची में की गयी मारपीट   ने साबित कर दिया है की कांग्रेस भ्रष्टाचार और अपनी सरकार के खिलाफ किसी भी तरह का कोई प्रतिरोध नहीं सहन कर सकती. कांग्रेस के सबसे ध्रूत मंत्री कपिल सिब्बल को बड़ी चालाकी और बेशरमी से सरकार और उसके भ्रष्ट नेताओ की पैरवी कर रहे है. अन्ना और रामदेव को भी बड़ी चालाकी से पीछे इन्ही महोदय द्वारा कर दिया गया. २६ जून को अघोषित आपातकाल के रूप में मानना होगा. 

No comments:

Post a Comment